नासा

नासा के कैप्लर सैटेलाइट ने 4 साल के मिशन में 17 नए उपग्रह खोजे हैं। इसमें से एक पृथ्वी जैसा रहने योग्य दुर्लभ ग्रह ‘केआईसी-7340288 बी’ भी शामिल है। यह सभी ग्रह सितारों के ऐसे संभावित जीवन वाले जोन में मिले हैं। एस्ट्रोनॉमिकल जरनल में प्रकाशित इस शोध में ‘केआईसी-7340288 बी’ नाम का यह ग्रह आकार में पृथ्वी से डेढ़ गुना बड़ा है।